ForesightIndia Posted January 5, 2018 Report Posted January 5, 2018 जानिए आपका वर्ष 2018 कैसा होगा आपके लिए । नए साल के आगमन पर नई खुशियां आपके द्वार पर दस्तक दे यही शुभकामना है हमारी ।क्या आप जानना चाहते हैं कि साल 2018 आपके लिए कैसा रहेगा? क्या आप इस वर्ष सफलता प्राप्त कर सकेंगे? क्या आपको इस साल मनोवांछित फल मिलेगा? इस वर्ष क़ामयाबी और समृद्धि पाने के लिए आप क्या उपाय कर सकते हैं ?यदि ये प्रश्न आपके दिलो-दिमाग़ में घूम रहे हैं, तो वैदिक ज्योतिष पर आधारित Foresight का यह वर्षफल आपको सारे उत्तर देगा और वर्ष 2018 को उत्तम बनाने के उपाय आपको बताएगा। इस साल का यह भविष्यफल आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं को छुएगा जैसे की पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा, आर्थिक जीवन में क्या बदलाव होगा, शादी का योग है या नहीं , पढ़ाई में सुधार होगा या नहीं, नौकरी-कारोबार कैसे चलेंगे आदि . और सभी महत्वपूर्ण पक्षों पर प्रकाश डालेगा। यदि आप यह फलादेश ध्यान रखेंगे और इसमें दिए गए संकेतों को काम में लाएंगे, तो निश्चित ही यह साल आपके लिए सफलता, समृद्धि और संतोष से परिपूर्ण सिद्ध होगा। इसके लिए Foresight ने एक मॉडल v1 बनाया है जिसमे की आपको आपकी कुंडली के जनम समय के अनुसार आपके नव वर्ष 2018 -2019 तक का पूरा भविष्यफल एक विस्तृत रिपोर्ट में बना कर देगा।इस रिपोर्ट के माध्यम से आप जान पाएंगे कि इस वर्ष आपके साथ क्या अच्छा और क्या बुरा होने वाला है। इसके आधार पर आप उचित निर्णय लेकर उचित कदम उठा सकते हैं। इसके आधार पर आप परेशानियों से बचने के लिए उचित कदम भी उठा सकते हैं। आपका भविष्यफल हम आप की दशा के अनुसार निकालते है ना की आप की कुंडली की राशि के अनुसार। और यह रिपोर्ट आपकी लगन कुंडली और दशा पर निर्भर करता है। Quote
Recommended Posts
Join the conversation
You can post now and register later. If you have an account, sign in now to post with your account.